अक्सर लोग एक बात कहा करते है और वो सच भी है कमान से निकला तीर, शरीर से निकले प्राण और ज़ुबान से निकले बात कभी वापस नही होती. <br /> <br />ऐसा ही कुछ हो रहा है इन दीनो देश की राजनीति में. एक नेता ज़हरीला बयान देता है तो दूसरा और भी विस्फोटक ब्यान देकर सनसनी मचा देता है. और ये बात किसी एक नेता या किसी एक पार्टी पर ही लागू नही होती. कई पार्टी के कई नेता भाषा की मर्यादा को ताक पर रख कर ब्यान दे रहे है. <br />इसी मुद्दे पर देखिए हमारा ये खास कार्यक्रम "आज का मुद्दा"
