Surprise Me!

इंग्लिश बोलने के लिए जरूरत नही किसी कोचिंग क्लास की , जरूरत है आपके सही चुनाव की...

2016-02-04 289 Dailymotion

हमारे देश में अंग्रेजी बोलना सीखना एक बहुत बड़ा business है . ख़ास तौर पे छोटे शहरों में इसका कुछ ज्यादा ही craze है . आपको जगह -जगह English Speaking से related ads दिख जायेंगे , “ 90 घंटे में अंग्रेजी बोलना सीखें ,”फर्राटेदार अंग्रेजी के लिए join करें XYZ School of Language” etc. <br /> <br />पर क्या यह school सचमुच इतने effective हैं ? शायद नहीं ! क्योंकि वो पहले ही गलत expectation set कर देते हैं ! मात्र 90 घंटे सीखकर किसी भाषा को आसानी के साथ बोलना बहुत मुश्किल है . हाँ , ये हो सकता है कि कुछ दिन वहां जाकर आप पहले की अपेक्षा थोडा और fluent हो जाएं <br /> <br />इस विडियो में हमने वो सभी आसान त्रिर्क्स कवर की है जो की आपके लिए बहोत फायेदेमंद है , आप इसमें से अपनी सुविधा अनुसार टिप्स चुन सकते है और उसे अपनी आदत में शामिल कर लें.

Buy Now on CodeCanyon