Surprise Me!

चीन में दुनिया का सबसे बड़ा शीशे का पुल खुला

2016-08-17 1,575 Dailymotion

चीन के हुनान प्रांत में विश्व का सबसे लंबा और बड़ा शीशे का पुल शनिवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। मैनेजमेंट कमेटी ने बताया है कि यह पुल 430 मीटर लंबा और छह मीटर चौड़ा है। पुल में पारदर्शी शीशों की तीन परतें हैं। इस पुल को जमीन से 300 मीटर ऊपर दो चट्टानों के बीच बनाया गया है। बता दें कि प्रतिदिन अधिकतम 8,000 यात्रियों को इस पुल पर आने की मंजूरी है और इसके लिए एक दिन पहले ही रिजर्वेशन करवाना पड़ता है।

Buy Now on CodeCanyon