Surprise Me!

केजरीवाल बोले, सिद्धू ने पार्टी ज्वॉइन करने के लिए नहीं रखी कोई शर्त

2016-08-19 61 Dailymotion

क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्दू के आप में जाने की खबरों को जैसे ही विराम लगता दिखा और कांग्रेस में उनके जाने की खबरें तेज हुईं तो खुद सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करके इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखना पड़ा। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा ट्विटर पर लिखा कि 'नवजोत सिंह सिद्धू के 'आप' में शामिल होने को लेकर काफी अफवाहें चल रही हैं। इस पर मेरा कर्तव्य है कि हम अपनी बात सामने रखें। इस क्रिकेट लीजेंड के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है। उन्होंने आगे लिखा कि 'वह पिछले हफ्ते मुझसे मिले थे, लेकिन उन्होंने शर्त जैसी कोई बात नहीं रखी। उन्हें सोचने के लिए थोड़ा समय चाहिए। हमें उनकी भावनाओं को सम्मान करना चाहिए। उन्‍होंने आगे ट्वीट में कहा, 'वह एक अच्‍छे इंसान और क्रिकेट लीजेंड हैं. वो पार्टी में आएं या न आएं, उनके प्रति मेरा सम्मान बना रहेगा।

Buy Now on CodeCanyon