Surprise Me!

5 दिन की मासूम बच्ची, पत्नी की लाश और एक बेबस पिता

2016-08-27 220 Dailymotion

आसमान से बारिश हो रही है एक बेबस पिता अपनी 5 की मासूम बेटी को गोद में लिए है और जमीन पर इस मासूम बेटी की माँ पडी हुई है वो भी मुर्दा। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक व्यक्ति अपनी बूढ़ी मां व पांच दिन की बच्ची के साथ अपनी पत्नी के इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल के लिए बस में बैठा लेकिन बस में ही उसकी पत्नी की मौत हो जाती है। बस में बैठे लोग और कंडक्टर बीच जंगल में, जहां बारिश, धूप से बचने के लिए भी कुछ नहीं, जहां न आबादी है न गांव वहां उस व्यक्ति को पांच दिन की बच्ची व उसकी मां की लाश के साथ छोड़ कर चले जाते है। तस्वीरों में आप खुद देख सकते है कि हम कैसे एक बेबस इंसान अपनी पांच दिन की मासूम को लिए सुनसान इलाके में खड़ा है, साथ में उसकी पत्नी की लाश पड़ी और उसकी बूढ़ी मां खड़ी है। ये तस्वीर यहां से गुजरने वाले दो वकीलों ने ली, इन राहगीरों ने इस व्यक्ति की मदद के लिए पुलिस, को भी फोन किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद इन दोनों वकीलों ने खुद से एक एंबुलेंस का इंतजाम करवाया।

Buy Now on CodeCanyon