Surprise Me!

लूटियंस दिल्ली में सड़क हुई खोखली, बन गई गुफा ! (Exclusive)

2016-09-01 2 Dailymotion

पहली नजर में ये नजारा आपको किसी पहाड़ी राज्य में बनी गुफा का लगेगा। जिसमें अंधेरा, पेड़ों की जड़ें और बहता हुआ पानी दिख रहा है। लेकिन हम आपको बता दें कि ये नजारा राजधानी दिल्ली का है और दिल्ली के भी किसी स्लम का नहीं बल्कि लुटियंस दिल्ली का है। ये जगह दिल्ली के प्रमुख मार्गों से जोड़ने वाली सड़क विंडसर प्लेस है। और यहां के 14 नंबर बंगले के सामने सड़क में गुफा बन गई है। बारिश के कारण हुए गड्ढा इतना गहरा है कि सड़का का एक बड़ा हिस्सा खोखला हो गया है। वीवीआइपी दिल्ली में इतना बढ़ा गड्ढा बनने से प्रशासन तुरंत हरकत में आया और इस गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई। ताकि कोई वाहन इस खोखली सड़क से न गुजर पाए। ये गड्ढा कब भरेगा इसका तो पता नहीं लेकिन इस गड्ढे ने ये तो साबित कर दिया कि दिल्ली में बारिश की मार केवल स्लम के इलाकों में नहीं लूटियंस के टीले में भी पड़ती है।

Buy Now on CodeCanyon