Surprise Me!

दिल्ली की सड़कों पर पत्नी की लाश लिए घूमता रहा

2016-09-13 1 Dailymotion

राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां एक शख्स को मकान मालिक ने अपनी पत्नी की लाश को घर में रखने से मना कर दिया, तो वो बेचारा पांच घंटे तक सड़क पर इस लाश को लिए घूमता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे, फोटो खींचते रहे, प्रशासन आंखे मूंदे रहा और शहर सोता रहा। दरअसल कड़कड़डूमा गांव में किराए के मकान में रहने वाले छोटेलाल नाम के इस शख्स की पत्नी अंजू चिकनगुनिया की बीमारी से पीड़ित थी और पूर्वी दिल्ली के हेडगवार अस्पताल में भर्ती थी, जहां डॉक्टर्स अंजू को चिकनगुनिया की बीमारी से मरने से नहीं बचाए पाए, रात के 8 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद छोटेलाल पत्नी की लाश एक एंबुलेंस मे कड़कड़डूमा गांव के अपने घर ले गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो इंसानियत को शर्मसार देनेवाला था, छोटेलाल के मकान मालिक और मोहल्ले के अन्य लोगों ने उसकी पत्नी की लाश को घर में रखने से मना कर दिया, जिसके बाद वो वापिस एंबुलेंस में अस्पताल ले गया, जहां भी उसकी पत्नी की लाश को रखने मना कर दिया गया। अब बेचारा छोटे लाल पांच घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर भटकता रहा।

Buy Now on CodeCanyon