Surprise Me!

देखें वीडियो, सांप और नेवले की जंग में थमी हाइवे की रफ्तार

2016-09-17 3,592 Dailymotion

सांप और नेवले की जंग की कहानिया बहुत पहले से मशहूर है और इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला मुरादाबाद के आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर..यहां सांप और नेवले की लड़ाई में सैकड़ों गाड़ियों की रफ्तार थम गई..गाड़ी वाले डर के मारे वहां से गुजरने की हिम्‍मत नहीं जुटा पा रहे थे..काफी देर की मशक्कत के बाद भी फाइनल नतीजा नहीं निकल पाया और सांप को जख्मी कर नेवला झाड़ियों में चला गया..सांप के बीच सड़क पर फन उठाये काफी देर हो गयी, तो लोगों ने डंडे के सहारे सांप को भी झाड़ियों में धकेल दिया।

Buy Now on CodeCanyon