Surprise Me!

उड़ी हमले में 17 जवान शहीद, राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

2016-09-19 107 Dailymotion

रविवार को जम्‍मू कश्‍मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो चुके है। सेना के मुख्यालय में हुए इस आत्मघाती हमले में कई जवान घायल हुए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उड़ी सेक्टर स्थित सेना की 12वीं ब्रिगेड के मुख्यालय में हुए इस हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्रालय के आला अधिकारी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, आईबी चीफ, रॉ चीफ, केंद्रीय गृह सचिव, रक्षा सचिव, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, सीआरपीएफ के महानिदेशक और गृह मंत्रालय के आला अधिकारी शामिल हुए। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा है कि इस हमले में जवानों की शहादत से देश काफी आहत है, भामरे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा और प्रधानमंत्री से विमर्श कर सरकार अब आतंक को जवाब देने के निर्णय पर आ गई है।

Buy Now on CodeCanyon