Surprise Me!

LG हाउस के बाहर सिसोदिया पर फेंकी गई स्याही

2016-09-19 86 Dailymotion

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर स्याही फेंकी गई। ये घटना तब हुई जब सिसोदिया LG नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। स्याही फेंकने वाले युवक का नाम ब्रजेश शुक्ला है। उसका कहना है कि वह सिसोदिया के विदेश दौरे से नाराज था। इस घटना से आहत शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि विरोधी सिर्फ स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की घटिया राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा कि स्याही फेंककर मुद्दों को भटकाया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करके रहेंगे।

Buy Now on CodeCanyon