Surprise Me!

Ganesh Chaturthi 2016 : Unique idol of Ganpati made with thousands of coins

2016-09-28 3 Dailymotion

आज से पूरे देश में गणपति महोत्‍सव शुरू हो गया है। 10 दिनों तक चलने वाले इस फेस्‍टिवल का सबसे भव्‍य रूप तो आमतौर पर महाराष्‍ट्र और मुंबई में ही दिखाई देता रहा है, लेकिन अब तो यूपी भी गणेश महोत्‍सव के सेलीब्रेशन में पीछे नहीं रह गया है। यूपी के गोरखपुर शहर के एक गणपति पंडाल में विराजने वाले गजानन पूरी तरह से सिक्‍कों से बने हुए हैं। करीब 10 फीट ऊँची यह गणपति की प्रतिमा हजारों सिक्‍कों से बनी हुई है। इस मूर्ती को बनाने वाले वासुदेव ने बताया कि ऐसी प्रतिमा बनाना काफी महंगा और मुश्‍किल काम होता है। तो आइए दर्शन करें सिक्‍कों से बनी इस गणपति की मूर्ति के। <br /><br />Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol<br />Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm

Buy Now on CodeCanyon