Surprise Me!

For successful journey people pray to Beer Baba

2016-09-28 4 Dailymotion

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुगलसराय के रास्‍ते पर पड़ने वाले पड़ाव पर मौजूद हैं 'तड़वा बीर बाबा'। घंटे वाले मंदिर के नाम से फेमस बीर बाबा मंदिर की मान्‍यता इतनी दूर दूर तक है कि ट्रक से लेकर बाइक सवार जो भी GT रोड पर यहां से गुजरता है वो अपने यात्रा को सुखद और सफल बनाने के लिए यहां रुककर बीर बाबा का आर्शीवाद जरूर लेता है। मान्‍यता ऐसी है कि बीर बाबा के नाम की तुलसी पत्‍ती की माला जो भी आदमी अपने वाहन में रख लेता है उसकी जर्नी को बाबा सुखद बना देते हैं। नया वाहन लेने वालों की गाड़ी में कोई भी प्रॉब्‍लम हो तो बीर बाबा के दर्शन करने जरूर आते हैं। इसके अलावा भी बीर बाबा लोगों की तमाम मुरादें पूरी करते हैं और बदले में लोग यहां घंटा बांधते हैं। हजारों घंटों से पटे बीर बाबा के इस मंदिर में 24 घंटे लोग दर्शन के लिए आते हैं और इस दौरान 7 हजार तक तुलसी की मालाएं यहां बिक जाती हैं। हमारे साथ कीजिए बीर बाबा के दर्शन और लीजिए आर्शीवाद। <br /><br />Subscribe now and watch more City and Campus videos at http://bit.ly/18P42Ol<br />Get some more dose of fun at http://bit.ly/ZhXpzm

Buy Now on CodeCanyon