Surprise Me!

यहां लगा है भूतों का मेला, देखें कैसे होती है भूत-प्रेतों की पिटाई

2016-10-06 6,335 Dailymotion

जरा इस वीडियो को देखिए..बेवजह रोती-चीखती महिलाएं, झाड़-फूंक करते तांत्रिक, भूत बाधा दूर कराने उमड़ी भीड़...ये नजारा है बिहार रोहतास जिले में स्थित प्रसिद्ध देवस्थान घिंन्हु का..जहां हर साल दर्जनों तांत्रिक अपनी करिश्माई करतूतों को दिखाकर अंधविश्वासी लोगों का शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक शोषण करते है। इस मेले को देखकर लगता है कि आज भी कैसे कथित धर्म के नाम पर तांत्रिको द्वारा लोगों को नचाया, हंसाया और कूद-फांद कराकर प्रेत बाधा को दूर किया जाता है, इतना ही नहीं प्रेत-बाधा दूर करने के लिए लोगों की बेतहाशा पिटाई भी की जाती है।

Buy Now on CodeCanyon