Surprise Me!

भारतीय वायुसेना का आज 84वां स्थापना दिवस

2016-10-08 344 Dailymotion

शनिवार को भारतीय वायुसेना ने अपना 84वां स्थापना दिवस उत्‍साह और जोश के साथ मनाया। राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का पूरा दमखम दिखाई पड़ा। इस ताकत और हौसले को देख दुश्‍मन के भी रूह कांप जाए। वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवा में करतब दिखाये। हवा में करतब दिखाने वाले विमानों में हरकुलिस सी 13ए, मिग 29, सुखोई, सी 17 ग्लोव मास्टर, जगुआर तथा सारंग थे। दो साल बाद हवाई परेड में शामिल हुआ सारंग ने सबके दिल जीत लिए।

Buy Now on CodeCanyon