Surprise Me!

दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध की चादर

2016-11-02 76 Dailymotion

दीपावली पर फोड़े गए पटाखों-आतिशबाजी का असर लगातार तीसरे दिन भी देखा गया। आज सुबह आसमान में धुएं का गुबार छाया रहा। वहीं, लोगों ने आज सुबह सांस लेने में दिक्कत की बात भी सामने आई। बताया जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले दिल्ली में नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड की मात्रा बढ़ गई है। जानकारों के मुताबिक, ये प्रदूषण अगले कुछ दिनों तक दिल्लीवालों को परेशान करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका हैं, वहीं केंद्र सरकार ने पांच उत्तरी राज्यों को तलब किया है। बताया जा रहा है कि दिवाली पर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारों को पराली जलाने पर प्रतिबंध लागू करने को लेकर तलब किया है।

Buy Now on CodeCanyon