Surprise Me!

थाने में पुलिसकर्मी से बोले राहुल गांधी, आपको शर्म नहीं आती

2016-11-02 239 Dailymotion

वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर पूर्व सैनिक राम किशन की कथित आत्महत्या पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें करीब एक घंटे बाद रिहा कर दिया। राहुल गांधी को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में लिया था जब वो पूर्व सैनिक राम किशन के परिवार से मिलने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे। इस बीच जिस वक्त रहुल गांधी को हिरासत में लेकर मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई। राहुल गांधी ने मौके पर मौजद पुलिसकर्मी को जमकर खरीखोटी सुनाई। राहुल गांधी ने पुलिसकर्मी से कहा आपने शहीद के पिता और भाई को अरेस्ट किया आपको शर्म नहीं आती। राहुल गांधी को हिरासत में लिए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले पर उन्हें कुछ नहीं कहना है पुलिस अपना काम कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon