Surprise Me!

पक्ष-विपक्षः केजरीवाल ने नोटबंदी को बताया 'बड़ा घोटाला'

2016-11-12 288 Dailymotion

देश में 500 और हजार रुपये के नोट बंद करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। नोटबंदी के फैसले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों को पहले से ही आगाह कर दिया था। संवाददाता सम्मेलन में सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के नाम पर देश में 'बड़े घोटाले' को अंजाम दिया गया। पिछले तीन महिनों में बैंकों में हजारों करोड़ रुपये जमा कराए गए। बैंक में जमा कराई गई इतनी बड़ी रकम से शक पैदा होता है। उधर केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को बचाने का अनर्गल प्रचार कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी सीएम को बिना किसी सबूत के किसी पर भी ऐसे आरोप नहीं लगाना चाहिए।

Buy Now on CodeCanyon