Surprise Me!

महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री की गाड़ी से लाखों बरामद, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-11-18 139 Dailymotion

बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख की गाड़ी से करीब 92 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं। ख़बरों के मुताबिक पकड़ी गई गाड़ी सुभाष द्वारा संचालित लोकमंगल ग्रुप की है। गाड़ी से बरामद कैश बैन किए गए 500 और 1000 के नोटों में है। हालांकि सुभाष ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि यह गन्ना टोली का पैसा है। उधर चुनाव आयोग ने भी ये पैसे बरामद होने के बाद लोकमंगल समूह को नोटिस भेज कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। पुलिस के एक रूटीन चेक के दौरान बुधवार देर रात को ये पैसा बरामद किया गया है।

Buy Now on CodeCanyon