Surprise Me!

इंदौर-पटना ट्रेन हादसे में उच्च स्तरीय जांच की घोषणा, देखें पूरी खबर '60 सेकेंड' में

2016-11-21 345 Dailymotion

रेलवे की जरा-सी लापरवाही ने रविवार को 133 लोगों को उगता सूरज नहीं देखने दिया। झांसी मंडल में कानपुर देहात जिले के पुखरायां स्टेशन पर इंदौर से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 133 लोगों की मौत हो गई। करीब 300 लोग जख्मी हो गए। घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है। इंडियन रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया को ट्रेनों की बोगियों को पटरियों से हटा दिया गया है और रुट को मरम्मत करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पूरी घटना पर हाई लेवल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Buy Now on CodeCanyon