नाभा पंजाब के जेल ब्रेक काण्ड को लेकर यह पंजाब पुलिस है जिसने नौकरी बचाने के लिए एक निर्दोष महिला पर इसलिए गोली चला दी जब उसके साथ कार में सफर कर रहे साथी ने डर के मारे गाडी नही रोकी जिसके बदले पंजाब पुलिस ने फायरिंग शरू कर दी जिससे कार में सवार लड़की को गोली लग गई और लड़की की मौके पर ही मौत हो गई ,जिसका वीडियो वायरल हो गया जिसमे पंजाब पुलिस के लोग गोली चलाने के बाद भागते नज़र आ रहे है ,पंजाब पुलिस आंतकी तो नहीं पकड़ पाई लेकिन अपनी पहचान को कायम रखते हुए एक निर्दोष की जान जरूर ले ली ,इस जेल ब्रेक काण्ड को लेकर पंजाब पुलिस के हाथों निर्दोष की हत्या करना कितना उचित है
