उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू हो गया है। स्वयं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस ट्रायल रन की शुरुआत के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने हरी झंड़ी दिखाकर ट्रायल ट्रेन को रवाना किया। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसके लिए पहले ही पूरी तैयारी कर ली थीं। इस तरह से लखनऊ देश का आठवां शहर हो गया है, जहां मेट्रो जैसी आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध है। मेट्रो रेल के उद्घाटन के मौके पर कहा कि लखनऊ मेट्रो के चलने पर तो खुशी है, लेकिन नोटबंदी ने देश को उलझा कर रख दिया है। उधर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जो काम यूपी में हो रहा है वो हिंदुस्तान के किसी भी राज्य में नहीं हो रहा है।
