Surprise Me!

नहीं रहीं ‘अम्मा’, सदमे में देश

2016-12-06 260 Dailymotion

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में से एक जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया। वह 68 साल की थीं और तकरीबन पिछले 3 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं। देर रात उनके पार्थिव शरीर को अपोलो अस्पताल से पोस गार्डन निवास ले जाया गया। रास्ते में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही। कई बार समर्थकों और पुलिस में झड़प देखने को मिली। पूरी चेन्नई में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। तड़के उनके पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल ले जाया गया जहां अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। मरीना बीच पर एमजीआर समाधि के पास शाम 4:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू ने जयललिता के अंतिम दर्शन किए।

Buy Now on CodeCanyon