जानिए आपकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज । Your wedding will be a love marriage or arranged marriage <br /> <br />अक्सर युवाओ के मन में घूमते रहता हैं, कि लव मैरिज होगी या अरेंज। यह सवाल अक्सर उनके मन को गुदगुदाया करता हैं। क्या आप भी ऐसा मानते हैं, कि ये पता लगाया जा सकता है, जी हां ज्योतिष विद्या के ज्ञाता भी ऐसा ही मानते हैं। कि इस विद्या के द्वारा ये पता लगाना बेहद आसान है। <br />मूलांक - अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तारीख के कुल योग को मूलांक कहते है । <br />उदाहरण : अगर आपका जन्मदिन १० तारीख को है तो १ और ० को जोड़ेंगे तो १ होगा यानि आपका मूलांक १ है । इसी प्रकार आप अपने जन्मदिन के तारीख को जोड़कर आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं ।