Surprise Me!

Jagran Exclusive: इलाहाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर मारपीट

2016-12-20 161 Dailymotion

यूपी के इलाहाबाद में कटरा के पास स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। कैशियर और ग्राहकों में मारपीट से हंगामा मच गया। आरोप है कि बैंक वालों ने दो लोगों के साथ मारपीट की। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में नफीस अहमद बैंक में रुपये निकालने गए। उन्हें 10 हजार की जरुरत थी, लेकिन शाखा में चार हजार रुपये मिल रहे थे। उन्होंने 10 हजार रुपये का फार्म भरा। जब काउंटर पर पहुंचे तो कैशियर ने रुपये देने से मना कर दिया। उनका कहा है कि उन्होंने इसके लिए बैंक प्रबंधक से अनुमति ली थी। इस पर कैशियर एसके सिंह और नफीस अहमद में कहासुनी हुई। बाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया।

Buy Now on CodeCanyon