Surprise Me!

CCTV VIDEO: दिल्ली में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट मैनेजर की हत्या

2016-12-23 11 Dailymotion

दिल्ली में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कुछ लोगों ने पर्यटन विभाग के सहायक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी। कत्ल की ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार बृज भूषण 20 दिसंबर की रात तकरीबन 11 बजे के आसपास महरौली स्थित अपने घर से वैगनआर कार लेकर निकल रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर गली में पहले से मौजूद दो लोगों ने मुड़ते ही उनका रास्ता रोक लिया। पहले उन दोनों उनकी कार का शीशा तोड़ा और फिर धारदार हथियार से बृज भूषण पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। इसी दौरान वहीं पास में खड़ी खड़ी एक सेंट्रो कार में बैठे एक शख्स ने पिस्टल निकाल कर बृज भूषण पर फायरिंग शुरू कर दी। बाद में तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल बृज भूषण गाड़ी से बाहर आकर जमीन पर गिर पड़े। उन्होंने मदद के लिए पड़ोसियों को आवाज दी। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अधिकारी वीडियो की सहायता से हत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon