Surprise Me!

नेतानार गांव में क्यो लगा 12 साल बाद बाजार

2017-01-05 1 Dailymotion

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नेतानार गांव में 12 साल बाद ग्रामीणों ने बाजार लगाया। घोर नक्सल प्रभावित इस इलाके को 2004 में नक्सिलयों ने अपने कब्जे में ले लिया था। नक्लियों के डर से स्थानीय लोंगों को अपना गांव छोड़ खरीदारी के लिए मीलों दूर बाजार जाना पड़ता था। लेकिन एक दशक के बाद सेना और पुलिस की मदद से इलाके को नक्सलियों से मुक्त करा दिया गया है। नये साल की शुरुआत के साथ मंगलवार को 12 साल बाद पहली बार ग्रामीणों ने अपने गांव में बाजार लगाया। इसे नये साल का तोहफा मानकर ग्रामीण काफी खुश हैं।

Buy Now on CodeCanyon