Surprise Me!

ATM से अब निकलेंगे हर रोज 10 हजार रुपये, RBI ने बढ़ाई सीमा

2017-01-16 146 Dailymotion

नोटबंदी के बाद नकदी की समस्या से जूझ रही आम जनता को बड़ी राहत देते हुए आरबीआई ने आज दैनिक निकासी की सीमा को बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया है। अब एटीएम से से कोई भी खाता धारक एक दिन में 10,000 रुपए तक निकाल पाएगा। पहले यह सीमा 4,500 रुपए थी। वहीं व्यापारियों को राहत देते हुए आरबीआई ने करंट अकाउंट से निकासी की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया है। आपको बता दें कि 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसल के बाद एटीएम और बैंक से नकदी निकासी पर लिमिट लगा रखी थी। इससे पहले नए साल पर जनवरी से आरबीआई ने निकासी की सीमा को 2,500 से बढ़ाकर 4,500 किया था। जबकि हफ्ते में 24,000 रुपए निकालने की लिमिट थी। वहीं करंट अकाउंट (चालू खाता) पर यह सीमा हफ्ते में 50,000 रुपए की थी जिसे बढ़ाकर अब 1 लाख कर दिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon