Surprise Me!

गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मेमोरी गर्ल बनी प्रेरणा

2017-01-20 1 Dailymotion

मथुरा की रहने वाली महज 19 साल की प्रेरणा अमेरिका का रिकार्ड तोड़ते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। महज 8 मिनिट 33 सेकंण्ड में 500 संख्या याद कर ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हुआ है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अब तक 456 अंकों का रिकॉर्ड यूएसए के लेंस श्रेहार्ट के नाम दर्ज है। इससे पहले मेमोरी गर्ल प्रेरणा शर्मा का नाम एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। बुधवार को प्रेरणा ने गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने के लिए परीक्षा दी। इसमें पीपीटी के माध्यम से 500 अंक लिखे गए। प्रेरणा ने आठ मिनट 33 सेकेंड में इन अंकों को अपनी मेमोरी में दर्ज कर लिया। इसके बाद अंक का बोर्ड हटा लिया गया। सैकड़ों छात्रों के सामने प्रेरणा ने इन अंकों को इनके सही क्रम में ही सुना डाला।

Buy Now on CodeCanyon