Surprise Me!

कानपुर में बिल्डिंग ढहने से 50 से अधिक दबे, राहत कार्य जारी

2017-02-02 155 Dailymotion

कानपुर में पोखरपुर रोड प्रीतम विहार में छोटे प्लाट पर अवैध तरीके से बन रहा बहुमंजिला भवन बुधवार को स्लैब डालते वक्त गिर पड़ा। बिना नक्शा पास कराए सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मेहताब आलम की इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से कई मजदूर दब गए। दबे पांच मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि 17 घायल उपचार के लिए भेजे गए हैं। करीब 50 से अधिक मजदूर निर्माण स्थल के निचले हिस्से में फंसे हैं। सेना और NDRF की टुकड़ी राहत और बचाव कार्य कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon