Surprise Me!

लोकसभा में पीएम मोदी के बयान पर भड़के भगवंत मान

2017-02-07 1 Dailymotion

संसद में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को भी लपेटे में ले लिया। कांग्रेस के काल का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा 'यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत', यानि जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ। इसी लाइन के बाद उन्होंने भगवंत मान पर चुटकी लेते हुए कहा कि उस जमाने में उधार लेकर घी पीने का दौर था, इसलिए घी कहा, यदि भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते। पीएम के इस बयान पर भगवंत मान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की गरिमा गिराई है। ऐसा लग रहा था कि पीएम मोदी लोकसभा को नहीं किसी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्हें साफ लग रहा है कि वह पंजाब में हार रहे हैं, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon