Surprise Me!

प.बंगाल विधानसभा में हंगामा, नेता विपक्ष अस्पताल में भर्ती

2017-02-08 114 Dailymotion

पश्चिम बंगाल विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। संपत्ति के नुकसान विधेयक में संशोधन को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान गंभीर रूप से घायल हो गए। अब्दुल मन्नान को इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दल संपत्ति के नुकसान विधेयक में संशोधन की मांग कर रहे थे। इसी दौरान सदन के सदस्यों ने माइक उछाले और बिल की कॉपियां तक फाड़ दी। हंगामे के बीच सदन में अफरातफरी का माहौल बना रहा। सदन में मौजूद विधायकों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि उन्हें कोई मतलब नहीं है कि दिल्ली में टीएमसी के साथ कांग्रेस आलकमान क्या स्टैंड लेता है लेकिन हम यहां टीएमसी की गुंडागर्दी बर्दाश नहीं करेगी।

Buy Now on CodeCanyon