Along with the Parliament House, voting has started for the presidential post in all the state assemblies. Votes will be cast from 10 am to 5 pm. There is complete preparation for voting in parliament building and state assemblies. During this period PM Modi and Amit Shah got their vote by reaching Parliament House. <br /> <br />संसद भवन के साथ ही देश की सभी विधानसभाओं में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. संसद भवन और राज्य विधानसभाओं में मतदान को लेकर पूरी तैयारी देखी जा रही है । इस दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने संसद भवन पहुंचकर अपना वोट डाला ।