President Pranab Mukherjee's tenure ends on July 24 The voting process has been completed for the presidential election on July 17, after the end of the term, government accommodation for President Pranab Mukherjee has been allotted. There are several other facilities which they will meet after being the country's former president. Let's know about those features. <br /> <br />राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, कार्यकाल समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए सरकारी आवास अलॉट किया गया है। साथ ही कई और ऐसी सुविधाएं हैं जो उन्हें देश का पूर्व राष्ट्रपति होने के बाद मिलेंगी। आइए जानते हैं उन सुविधाओं के बारे में।