Surprise Me!

UP: कबरई थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली कामयाबी, धरे गये शातिर लुटेरे

2017-09-07 29 Dailymotion

उत्तर प्रदेश जनपद महोबा पुलिस अधीक्षक अनीस अहमद अंसारी के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक बंशराज यादव के निर्देशन व क्षैत्तधिकारी नगर जीतेन्द्र कुमार दुवे के पर्यवेक्षण में कबरई थाना पुलिस टीम ने लूट के मुजरिमों को किया गिरप्तार है. <br /> <br />बताया गया है कि पकड़े गये अभियुक्त गण चालाक अपराधी हैं. इन पर इससे पहले बी कई संगीन मामले दर्ज हैं. <br /> <br />महोबा से नितिन नामदेव की रिपोर्ट.

Buy Now on CodeCanyon