कैमरे में कैद हूई दिल दहला देने वाली कुछ भयानक अनदेखी घटनायें। कमज़ोर दिल वाले यह Video न देखें। <br /> Disclaimer : <br />इस वीडियो में दिखाए गए फुटेज सोशल मीडिया से एकत्रित किये गए हैं। जीवन उत्साह न्यूज़ ने इस वीडियो को सिर्फ लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एडिट करके बनाया है। ताकि आप संसार में होने वाली ऐसी अप्राक्रतिक घटनाओं से बचें। इस वीडियो में जीवन उत्साह न्यूज़ का अपना कोई भी हस्तछेप नहीं है <br />और न ही ऐसी किसी भी चीजों को बढ़ावा देना है। इस वीडियो का मकसद किसी भी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचना बिलकुल भी नहीं है।