नई दिल्ली . हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक महिला को वो सब करना पड़ा, जो वो नही करना चाहती थी. हुआ यूँ कि एक महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ा कि पति अपनी पत्नी से बोला ही नही, लेकिन पत्नी तो आखिर पत्नी होती है. वो भला अपने पति को कैसे नाराज होते देख सकती है. जब महिला ने अपने पति को मनाना चाहा तो पति ने अपनी बीवी से डांस करने की बात कही, फिर क्या था पति को मनाने के लिए महिला ने बेडरूम में मेक्सी में ही डांस किया. बाद में ये डांस वाइरल हो गया. इस महिला के मदमस्त डांस ने सबका मन मोह लिया.
