Surprise Me!

बोल्ड सीन्स हों या लिप—लॉक हर तरह का काम किया इस एक्ट्रैस नें-Archna puran singh

2017-10-04 1 Dailymotion

आपने अर्चना को कई टीवी शोज में देखा होगा। कई कॉमेडी शोज को होस्ट कर चुकी हैं अर्चना। जी हां इस एक्ट्रेस ने अपनी जवानी में ​हर तरह के बोल्ड सीन्स दिए। चाहे वह लिप—लॉक हो या बिकनी में रहना। अर्चना का जन्म देहरादून में हुआ था। और वहीं से इन्होंने अपने फिल्मी जीवन की शुरूआत की। फिल्म आग का गोला में अर्चना ने शर्म की सारी हदें पार कर दी और सनी देओल के साथ लिप किस तक कर डाला। यही नहीं फिल्म रात का गुनाह जो एक बी ग्रेड फिल्म थी उसमें भी अर्चना ने खूब जमकर सीन्स दिए थे।archana puran singh <br />अब अर्चना 55 साल की हो गई हैं लेकिन अभी भी वे इतनी बोल्ड लगती हैं कि हर कोई उनकी अदाओं पर मरता है।

Buy Now on CodeCanyon