Surprise Me!

BJP MLA called inspector Dog chandauli

2017-10-14 267 Dailymotion

BJP MLA called inspector Dog chandauli Uttar Pradesh <br />जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश और विदेश में अपनी ईमानदारी, शालीनता और व्यवहारकुशलता से अपनी और अपनी पार्टी ( भाजपा ) की छवि को बढ़ा रहे हैं | वहीं पार्टी के ही कुछ नेता अपने बड़बोलेपन के कारण पार्टी और सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। ताजा मामला राबर्ट्सगंज के भाजपा सांसद का है। सांसद जी को कुर्सी का नशा ऐसा चढ़ा कि उन्होंने जिलाधिकारी चंदौली और पुलिस अधीक्षक के सामने ही दरोगा और co को निकम्मा और कुत्ता तक बोल डाला। वहीं सांसद जी के समर्थक उनके समक्ष ही पुलिस वालों के समक्ष पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते रहे।

Buy Now on CodeCanyon