PM Narendra Modi inaugurated the 3 day World Food India festival 2017, the biggest congregation of global investors and business leaders of major food companies.Meanwhile, all eyes in India are on whether or not the government declares the humble 'khichdi' the country's national dish to popularise it in global markets for commercial promotion. A special highlight of the event will be renowned chef Sanjeev Kapoor creating a world record by preparing 'Brand India Khichdi' using 800 kg of grains in a giant kadhai. This Food Festival made Khichadi a brand, And give a new identity to Khichadi around the world.In light of this issue, we went outside to ask people is it good to declare khichdi as National food. <br /> <br />वर्ल्ड फूड फेस्टिवल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की राजधानी दिल्ली में की. इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फूड फेस्टिवल में सभी देशों का स्वागत है. . इस मौके पर पीएम मोदी ने खिचड़ी के गुण बतलाये. उन्होंने कहा कि वात-पित और कफ जैसी चीजों को खिचड़ी दूर करता है.खिचड़ी भारत का नेशनल फूड यानी राष्ट्रीय भोजन नहीं बनने जा रही. खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर ने ये बात साफ कर दी है. बुधवार को ही ये खबर काफी तेजी से फैली थी कि खिचड़ी भारत का नेशनल फूड बनेगी लेकिन लगता है ये महज अफवाह थी. खबर को गलत समझ लिया गया. लेकिन इस फ़ूड फेस्टिवल में खिचड़ी एक ब्रांड बन गया हैं और उसको बहुत महत्व दिया जा रहा हैं | हिमने आज इसी मुद्दे को लेकर जनता से सवाल पूछा की क्या वाकई खिचड़ी एक राष्ट्रीय खाना बन सकती हैं | जनता ने क्या कहा जाननें के लिए देखें ये वीडियो |
