Surprise Me!

बटर चिकन रेसिपी । कैसे बनाए बटर चिकन रेसिपी । Boldsky

2017-11-16 402 Dailymotion

बटर चिकन सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला नॉनवेज डिश है। ये इसलिए इतना ज्‍यादा लोक‍प्रिय है क्‍योंकि यह चिकन और बटर से मिलकर बनता है, जिसका कॉम्‍बीनेशन बहुत लजीज होता है। अगर आप घर पर ही रेस्‍त्रां की तरह बेहतरीन और टेस्‍टी खाना बनाना चाहते है तो आप यह बटर चिकन घर पर ही बनाकर अपने फैमिली और दोस्‍तों को पार्टी देकर सर्व कर सकते है। यकीन मानिए वो आपके इस बटर चिकन को याद रखने वाले है, तो आज हम आपको इस बेहतरीन और लजीज बटर चिकन की रेसिपी बनाने के बारे में बता र‍हे हैं।

Buy Now on CodeCanyon