Surprise Me!

Comio C2 First Impressions (HINDI)

2017-11-25 109 Dailymotion

चाइना की स्मार्टफोन ब्रांड कॉमियो ने हाल ही में भारत में स्मार्टफोन कॉमियो सी 2 लॉन्च किया है। यह फोन बजट रेंज में आता है, कॉमियो के सी2 स्मार्टफोन में है 5.00 इंच का 720x1280 पिक्सल डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा। फोन की इंटरनल मैमोरी को एक्सपैंड भी किया जा सकता है। यह बजट रेंज स्मार्टफोन है और ऑफलाइन इस फोन को खरीदा जा सकता है। यहां देखिए कॉमियो सी2 फर्स्ट इम्प्रैशन।

Buy Now on CodeCanyon