Surprise Me!

प्रेमिका की कब्र पर सोता था प्रेमी, मौत के चार महीने बाद क्यों निकाल लिया बाहर

2017-12-02 9 Dailymotion

boyfriend extrude his girlfriend from gave after 4 months in Uttar Pradesh <br /> <br />उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्यार में दीवानगी का एक हैरतअअंगेज मामला सामने आया है। यहाँ एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की संदिग्ध मौत के बाद उसके प्यार में इस हद तक पागल हो गया कि रातों को उसकी कब्र पर जाकर सोने लगा। प्रेमिका का कब्र पर सोने के दौरान जब प्रेमी को शक हुआ की उसकी प्रेमिका की हत्या की गई है तो उसने मौत के चार माह बाद कार्ट का सहारा लेकर प्रेमिका की बॉडी को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस बात से नाराज लड़की के परिवार वालो ने प्रेमी के परिवारवालों पर ताबड़-तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे एक की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है।

Buy Now on CodeCanyon