Surprise Me!

ब्वायफ्रेंड के साथ रोती-बिलखती नजर आई अनारा गुप्ता, कहा-ठगी में मेरा हाथ नहीं

2017-12-07 130 Dailymotion

allahabad anara gupta seen weeping with boyfriend in uttar pradesh <br /> <br />फर्जी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर अनारा गुप्ता एक YouTube चैनल पर सामने आई हैं। उनका रोता-बिलखता वीडियो YouTube चैनलों पर चल रहा है। जिसमे वह रो-रोकर खुद पर लगे ठगी के आरोपों सिरे से नकार रही है और खुद को ठगी गिरोह का सदस्य होने से इंकार करते हुए कंपनी से इस्तीफे की बात कह रही हैं। इस पूरे वीडियो में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने की बात कहते हुए अनारा ने बताया कि वह एंपरर मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर थी, लेकिन अगस्त माह में ही उन्होंने पद से रिजाइन दे दिया है। अभी वह सिर्फ इस कंपनी की ब्रांड अंबेस्डर थी और सिर्फ वही काम कर रही थी जो एक ब्रांड अंबेस्डर का होता है। अनारा का दावा है कि कंपनी के फाइनेंशियल लेन-देन से कोई लेना देना नहीं है और कंपनी पैसा कहां से लाती है, किसे देती है, किससे लेती है इसके बारे में उन्हे कोई जानकारी नहीं है।

Buy Now on CodeCanyon