Surprise Me!

obscene dance in traditional fair mathura सांस्कृतिक मेले में जमकर हुआ अश्लील डांस, धर्म के ठेकेदार रहे मौन

2017-12-07 32 Dailymotion

obscene dance in traditional fair mathura in Uttar Pradesh <br /> <br /> उत्तर प्रदेश के मथुरा के बलदेब कस्बे में चल रहे ब्रज के प्रसिद्ध दाऊजी मेले में अश्लील डांस और ताश के खेल के नाम पर खुलेआम जुआ हो रहा है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस ओर आंखे मूंदे हुए हैं। मेले की बिगड़ते माहौल से स्थानीय लोग खासे दुखी है, वहीं धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। भगवान बलदाऊ की नगरी बलदेब में 437 साल पुराने ब्रज के लक्खी मेला का स्वरूप पूरी तरह विकृत हो चला है। यहां पर अब सिर्फ जुआ के फड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर बारबालाओं के अश्लील डांस ही इस मेले की रौंनक बन कर रह गए है। ब्रज के राजा दाऊबाबा के भक्तों को मनोरंजन के नाम पर जुआ खिलाया जा रहा है तो सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर नंगा नाच खुलेआम दिखाया जा रहा है। इसके बावजूद धर्म और संस्कृति के ठेकेदार बनने वाले संगठन मेला संचालक मौन हैं।

Buy Now on CodeCanyon