hapur girl killed possibly in Uttar pradesh <br /> <br />उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छात्रा की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा की शव नग्न अवस्था में खेत में पड़ा हुआ मिला। छात्रा की गला काटकर हत्या कर दी गई है। लाश की शिनाख्त में पता चला कि छात्रा दलित समुदाय की थी। इससे लोगों और पुलिस को आशंका है कि पीड़िता के साथ पहले रेप किया गया है उसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। <br />पुलिस के मुताबिक मामला हापुड़ के धौलाना थाने के सिवाया गांव का है। जहां पढ़ने वाली 9वीं क्लास की छात्रा अपने खेत से चारा लाने गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। जब लड़की के परिवार वालों ने तलाश शुरू की तो उसकी लाश गन्ने के खेत में नग्न हालत में मिली। उसका गला भी बड़ी बेरहमी से काटा गया था। लड़की की हत्या के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर थाने पहुंच गए। सूचना मिलते ही आलाधिकारी भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गए हैं।