Gujarat elections Rahul Gandhi eat Pav Bhaaji stall in Tarapur <br /> <br />नई दिल्ली। चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में पहुंचे राहुल गांधी शुक्रवार को आनंद जिले के तारापुर में एक पाव भाजी के स्टोल पर रुक गए। राहुल ने यहां खुद ही दुकानदार से पाव भाजी खिलाने को कहा और फिर बैठकर भोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो गए।
