Gujarat Election 2017 Narendra Modi waves to the crowd from seaplane at Ahmedabad Sabarmati River front <br /> <br />नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंगलवार को सीप्लेन से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से रवाना हुए और धरोई डैम के पास उतरने के बाद वहां अम्बाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद वापस भी वो सीप्लेन से ही आए। रोड शो की इजाजत ना मिलने के बाद मोदी सीप्लेन से गए। इस दौरान मोदी सीप्लेन से ही हाथ निकालकर जनता का अभिवादन करते रहे। <br />