Rahul Takes Charge as Congress President, Sonia Gandhi Interrupted By The Noise Of Incessant Fireworks <br /> <br />इस मौके पर अध्यक्ष के तौर पर अपना आखिरी भाषण देने आईं सोनिया गांधी उस वक्त नाराज हो गईं, जब पार्टी मुख्यालय के बाहर पटाखों का शोर होने लगा। <br /> <br />राहुल के अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी की। इस मौके पर अध्यक्ष के तौर पर अपना आखिरी भाषण देने आईं सोनिया गांधी उस वक्त नाराज हो गईं, जब पार्टी मुख्यालय के बाहर पटाखों का शोर होने लगा।