Surprise Me!

डॉक्टर के घर में काम कर रहे दो नौकरों ने की 5 लाख की चोरी

2017-12-19 134 Dailymotion

Two servants did theft of five lakhs in Doctor's home in Sambhal, Uttar Pradesh <br /> <br />संभल। यूपी के संभल से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक डॉक्टर के घर में उसके ही नौकर ने घर में रंगाई-पुताई कर रहे युवक के साथ मिलकर 40 हज़ार की नगदी सहित 5 लाख के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। मामले की तहरीर पीड़ित ने शक के अधार घर के नौकर और घर में रंग का काम रहे युवक के खिलाफ दी। <br /> <br />पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और मामला का खुलासा किया कि इन दोनों युवकों ने चोरी किया गया माल किसी के पास रख दिया था और अगले दिन वापस नौकरी पर आ गये। <br /> <br />पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सभी माल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जेल भेज दिया।

Buy Now on CodeCanyon