Surprise Me!

12 की उम्र में लगी थी डांस करने पर रोक, अब ये लड़की बनी मिस इंडिया USA

2017-12-20 8 Dailymotion

अमेरिका के वाशिंगटन की रहने वाली श्री सैनी को मिस इंडिया यूएसए २०१७ चुनी गई हैं। २२ साल की श्री के माता-पिता इंडिया के रहने वाले हैं जो अमेरिका में जाकर बस गए हैं। वहीं, १७ साल की स्वपना मन्नम ने मिस टीन यूएसए का खिताब जीता है। <br />मिस इंडिया यूएसए-२०१७ कॉन्टेस्ट में प्राची शाह फर्स्ट रनरअप और सेकंड रनरअप कनेक्टिक की मेडिकल स्टूडेंट फरीना रहीं। <br />- इस कॉन्टेस्ट में तकरीबन २४ राज्यों के ५० से ज्यादा कन्टेस्टेंट ने हिस्सा लिया। <br />- मिस इंडिया यूएसए का खिताब जीतने वाली श्री सैनी वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं। <br />- श्री ने बताया कि १२ साल की उम्र में उन्हें पेसमेकर लगा था, इस वजह से उनको कहा गया कि वो कभी डांस नहीं कर सकेंगी। <br />- अब २२ साल की उम्र में इस मुकाम को हासिल कर चुकीं श्री सैनी अपनी लाइफ को दूसरे लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहती हैं।

Buy Now on CodeCanyon